नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस खास ब्लॉग आर्टिकल में दोस्तों हम बात करेंगे एक ऐसे धासु स्मार्टफोन के बारे में जो बहुत ही जल्द इंडियन मार्केट में लांच होने वाला है | iQOO 13 5G फोन बहुत ही यूनिक डिजाइन के साथ आता है और इस फोन में काफी सारे नए फीचर दिए गए हैं
जो iQOO ने पिछले फोन में दिए थे उससे भी काफी बेहतर फीचर इस फोन में दिए जैसे कि इस फोन में 12gb का रेम मिल जाता है और इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है जो काफी शानदार है और यह प्रोसेसर खासकर गेमिंग के लिए बनाया गया है | तो चलिए दोस्तों इस फ़ोन के और भी कई सारे ऐसे यूनिक फीचर है जिनके बारे में जानते है |
iQOO 13 5G फ़ोन का डिजाईन –
दोस्तों इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इस फोन का डिजाइन काफी यूनिक और स्टायलिश है जिसे हाथ में पकड़ने पर काफी अच्छा फील होता है और काफी पतला फोन है अब दोस्तों इस फोन की हाइट की बात करें तो इसकी हाईट 163.37 mm है और इस फोन की चौड़ाई 76.71 mm है इस फोन के थिकनेस की बात करें तो 7.99 mm है इस फोन के वजन की बात करें तो 207 ग्राम का यह फोन है
और इस फोन के बिल्ड पदार्थ की बात करें तो इसमें Back: Mineral Glass दिया गया है जो काफी अच्छा प्रीमियम लगता है और इस में ये सभी कलर आप्शन मिल जाते है Legendary Edition, Nardo Grey, Isle of Man, Track Edition आदि और यह फ़ोन वाटर प्रूफ है जो IP68, IP69 के साथ आता है और यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी है |
iQOO 13 5G फ़ोन का डिस्प्ले –
iQOO 13 5G फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन की डिस्प्ले LTPO AMOLED है और इस फ़ोन की डिस्प्ले साइज़ 6.82 inches है इस फ़ोन में 1440×3168 px (QHD+) का शानदार रेजोलुशन मिल जाता है और इस फ़ोन की डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस 4500 nits का है साथ ही फ़ोन में 144 hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है साथ ही इसका पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi है और इस फ़ोन का डिस्प्ले बेज़ेल लेस पञ्च होल डिस्प्ले है ये सारे फीचर इसमें मिलते है |
इसे भी पड़े – कही देर न हो जाये सिर्फ XX,999 में मिल रहा Samsung Galaxy F34 5G फ़ोन 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी भी
iQOO 13 5G फ़ोन का कैमरा –
बात करे iQOO 13 5G फ़ोन के कैमरा की तो इस फ़ोन में काफी शानदार कैमरा देखने को मिलता है इस फ़ोन में पीछे की और 3 कैमरा सेटअप देखने को मिलता है इसमें पहला कैमरा 50 MP f/1.88, Wide Angle, Primary Camera देखने को मिलता है और दूसरा कैमरा भी 50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera दिया गया है और इसमें तीसरा कैमरा भी 50 MP f/1.85, Telephoto Camera दिया है
और इस फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए आगे की और 32 MP f/2.45, Wide Angle, Primary Camera दिया है जो काफी अच्छी फोटो खिचता है इस फ़ोन में और भी काफी सारे फीचर दिए है |
इस फ़ोन के कैमरा में ये सारे फीचर भी देखने को मिलते है जेसे Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus आदि |
iQOO 13 5G फ़ोन का प्रोसेसर –
बात करे iQOO 13 5G फ़ोन के प्रोसेसर के बारे में तो इस फ़ोन में काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया है इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है जो काफी दमदार है इससे काफी तगड़ी लेवल की गेमिंग कारी जा सकती है और इस फ़ोन के CPU की बात करे तो इसमें Octa core (4.32 GHz, Dual core, Oryon + 3.53 GHz, Hexa Core, Oryon) दिया है
इस फ़ोन के ग्राफ़िक की बात करे तो इसमें Adreno 830 ग्राफ़िक दिया है और इसमें LPDDR5X रेम दी गई है | और इस फ़ोन में 12gb का रेम देखने को मिलता है और इंटरनल स्टोरेज इसमें 256gb का स्टोरेज दिया गया है |
iQOO 13 5G फ़ोन की बैटरी –
बात करे iQOO 13 5G फ़ोन की बैटरी की तो इस फ़ोन में बहुत ही दमदार पावरफुल 6150 mAh की बैटरी दी गई है इस फ़ोन में Li-ion बैटरी दी गई है और साथ ही इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120W: का फ़ास्ट चार्ज दिया है जो इस फ़ोन को सिर्फ14 minutes में ही 50 % तक चार्ज कर देता है |
iQOO 13 5G फ़ोन Launch Date In India –
iQOO 13 5G फ़ोन की लौन्चिंग डेट की बात करे तो इस यह फ़ोन इंडिया में 11 दिसम्बर से ऑनलाइन store पे available हो जायेगा और इसकी फर्स्ट amazon सेल भी 11 दिसम्बर से live हो जाएगी फिर आप इसे आसानी से ऑनलाइन book कर सकते है
iQOO 13 5G फ़ोन Price in India –
दोस्तों iQOO 13 5G फ़ोन की कीमत की अगर बात करे तो इंडिया में इस फ़ोन की कीमत 12GB रेम 256GB स्टोरेज वाले वेरिंट की कीमत लगभग 54 हजार से 55 हजार तक हो सकती है

मंदसौर टाइम्स, (mandsaurtimes.com) में आपका स्वागत है। मेरा नाम ललित विश्वकर्मा है देश की हर एक ताजा न्यूज़ एवं नौकरी, धर्म, ऑटोमोबाइल्स आदि से जुडी हर एक ताजा खबर पहुचाएंगे