Ladli Behna Yojana 3rd Round – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार ब्लॉग आर्टिकल में दोस्तों आज हम जानेंगे की Ladli Behna Yojana दोबारा कब चालू होगी? जेसा की आप सभी को पता ही होगा की हमारे सभी के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी ने Ladli Behna Yojana को 5 मार्च 2023 में शुरू किया गया था | और तब से यह योजना चलाई जा रही है और अब इस योजना को हमारे CM डॉ. मोहन यादव जी चला रहे है | और इस योजन से भारत की कई महिलाओ को हर महीने 1250 रूपये की राशी सीधे बैंक में दी जा रही है जिससे महिलाओ को काफी सहायता हो रही है |
लेकिन जब पहले फॉर्म भरे गए थे तब कई सारी ऐसे महिलाये थी जो किसी कारण वश Ladli Behna Yojana में फॉर्म नही भर पी थी | उन बहनो के लिए सरकार एक बार फिर इस योजना को शुरू करने का विचार कर रही है और बहुत जल्द इसे 2025 में शुरू किया जा सकता है | तो हम जानेंगे की कैसे आप इस योजना में आवेदन कर सकते है और इसमें आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी | चलिए जानते है |
Ladli Behna Yojana 3rd Round में क्या लाभ मिलेंगे –
- Ladli Behna Yojana का तीसरा चरण बहुत ही जल्द शुरू होने की संभावना है शुरू होने के बाद जो बहने फॉर्म नही भर पाई थी उनको लाभ दिया जायेगा
- पहले और दुसरे चरण में जो बहने Ladli Behna Yojana में फॉर्म नही भर पाई थी वो बहने अब चिंता न करे अब मोका उनके पास है |
- Ladli Behna Yojana 3.0 में जो बहने आवेदन करेंगी उनको भी 1250 रूपये की राशी का लाभ दिया जायेगा |
सरकार दे रही किसानो को फ्री दवाई छिड़कने की टंकी यहाँ से करे आवेदन
Ladli Behna Yojana के तीसरे चरण में कोन-कोन आवेदन कर सकती है –
-
लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में सिर्फ वही महिलाएं फॉर्म भर सकती है जिन्होंने पहले एवं दुसरे चरण में फॉर्म नहीं भरा था |
-
इस योजना में सिर्फ वही महिलाएं फॉर्म भर सकती जो जन्म से ही मध्यप्रदेश की स्थाई निवासी है |
-
लाडली बहन योजना में शादीशुदा , तलाकशुदा और विधवा ये सभी महिलाएं फॉर्म भर सकती है |
-
इस योजना में फॉर्म के लिए महिला की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए |
-
लाडली बहन योजना में फॉर्म भरने वाली बहन के पास खुद का बैंक खाता होना जरुरी है तभी वह फॉर्म भर सकती है |
-
इस योजना में फॉर्म भरने के लिए महिला का बैंक खाता अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- लाडली बहन योजना में आवेदन करने वाली महिला के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए |
लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में फॉर्म भरने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट –
अपने भैय्या की प्रिय लाडली बहना अब हम जानेंगे की लाडली बहन योजना में फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी |
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
लाडली बहन योजना में फॉर्म भरने के लिए ये सारे जरुरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरुरी है तभी आप फॉर्म भर पाएंगे |
लाडली बहन योजना 3.0 के फॉर्म भरना कब शुरू होंगे –
मेरे प्यारे भाइयो और बहनों लाडली बहन योजना 3.0 शुरू होने की तारीख का अभी तक ऐसी कोई सुचना या खबर नहीं आई है लेकिन हमारे मध्यप्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव जी बहुत ही जल्द इस योजना हो एक बार फिर शुरू करने वाली है | और न्यूज़ मीडिया के मुताबिक यह योजना 1 जनवरी 2025 तक शुरू हो सकती है बाकि जो भी फेसला सरकार का होगा जेसे ही खबर मिलेगी हम आपको हमारी इस वेबसाइट के जरुये सूचित करेंगे |
लाडली बहन योजना 3.0 के फॉर्म कैसे भरे जाने –
Ladli Behna Yojana 3.0 के फॉर्म भरना जल्द ही शुरू होंगे ऐसे कई बहनों का सवाल यह भी रहता है की हम इस योजना में आसानी से फॉर्म कैसे भरे | तो आज हम वही जानेंगे चलिए आगे बड़ते है |
देखिये बहनों और भाइयो इस योजना में जो पहले और दुसरे चरण में फॉर्म भरे गए थे वो सारे ऑफलाइन हमारे आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत के द्वारा ही फॉर्म भरे और लिए गए थे और वेरिफिकेशन भी पंचायत के द्वारा ही किया गया था | तो हमारा मानना यही है की इस बहर भी तीसरे चरण के फॉर्म भी ऑफलाइन ही भरे जायेंगे |
फॉर्म बहरने के लिए आप अपने सारे जरुरी दस्तावेज जो हमने अभी ऊपर बताये थे वो सभी लेकर और एक फॉर्म जो पंचायत से दिया जायेगा वो from भरकर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में जमा करवाए |
लाडली बहन योजना के तीसरे चरण में कितनी राशी दी जाएगी –
Ladli Behna Yojana 3.0 के तहत कितने रूपये मिलेंगे में आपको बताता हु | देखिये जब यह योजना शुरू की गई थी तब इस योजन से सभी महिलाओ को 1000 रूपये की राशी मिल रही थी | फिर धीरे धीरे राखी के समय इस 1000 को बढाकर 1250 रूपये कर दिए थे | तब से सभी महिलाओ के खाते में 1250 ही डाले जा रहे है | लेकिन आगे इस राशी को बढाया भी जा सकता है 1500 रूपये प्रति माह के किये जा सकते है |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 3 लाख रूपये का लोन लेने के लिए – यहाँ क्लिक करे
लाडली बहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए – यहाँ क्लिक करे

मंदसौर टाइम्स, (mandsaurtimes.com) में आपका स्वागत है। मेरा नाम ललित विश्वकर्मा है देश की हर एक ताजा न्यूज़ एवं नौकरी, धर्म, ऑटोमोबाइल्स आदि से जुडी हर एक ताजा खबर पहुचाएंगे