Bank Of India (BOI) PM Kisan Credit Card (KCC) – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और शानदार ब्लॉग आर्टिकल में दोस्तों आज हम जानेंगे की कैसे आप बिना बैंक जाये ऑनलाइन PM Kisan Credit Card कैसे बना सकते है
अगर आप भी एक किसान है और खेती का कम करे है और आपको खेती में किसी भी प्रकार का सामान लाना लाना है और आपके पास पैसे नही है और आपको KCC लोन की जरूरत है मतलब की किसान क्रेडिट कार्ड की जरूरत है तो आप बिना बैंक जाये Kisan Credit Card के लिए आवेदन कर सकते कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके चलिए जानते है |
मेरे देश के प्यारे किसान भाइयो आज में इस आर्टिकल में आपका Bank Of India (BOI) PM Kisan Credit Card (KCC) को ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करने का आसान तरीका बताने वाला हु तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़ना |
लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब से चालू होगा? यहाँ देखे
PM Kisan Credit Card (KCC) Online Apply –
किसान भाइयो आपके लिए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया था | तो अभी बैंक ऑफ़ इंडिया की यह योजना अभी चालू है जिसके तहत सभी किसानो को PM Kisan Credit Card ऑनलाइनबना कर दिया जा रहा है लेकिन आप इस PM Kisan Credit Card को घर बैठे कैसे ऑनलाइन आवेदन करके बना सकते है यही में आपको आगे बताने वाला हु तो चलिए जानते है और किन- किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी वो भी जानते है
BOI PM Kisan Credit Card के लिए कोन-कोन आवेदन कर सकता है –
- इस योजना में आवदेन करने के लिए आवेदक एक किसान होना चाहिए –
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास खेती करने योग्य जमीन होना चाहिए –
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान के ऊपर किसी भी प्रकार का बकाया लोन नहीं होना चाहिए –
- किसान के पास अपनी जमीन के सारे जरुरी कागज जेसे जमीन रजिस्ट्री, होना चाहिए –
- इस योजना में आवेदन करने के लिए किसान की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए –
BOI PM Kisan Credit Card जरुरी डॉक्यूमेंट –
PM Kisan Credit Card में अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करने का सोच रहे है तो इसके लिए क्या-क्या जरुरी डॉक्यूमेंट लगेंगे चलिए जानते है उनके बारे में |
- किसान का आधार कार्ड –
- मोबाइल नंबर –
- पासपोर्ट साइज़ फोटो –
- किसान का रनिंग बैंक अकाउंट –
- किसान का पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र –
- निवासी प्रमाण पत्र –
- आधार से मोबाइल नंबर लिंक हो –
- जमीन खेती के रजिस्ट्री प्रमाण पत्र –
ये सभी जरुरी डॉक्यूमेंट है जो आवेदन करने वाले किसान के पास होना चाहिए |
BOI PM Kisan Credit Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे जाने –
किसान भाइयो अब हम जानेंगे की कैसे आप घर बैठे PM Kisan Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है पूरा प्रोसेस आसान तरीके से आपको समझाने वाला हु चलिए शुरू करते है
- फॉर्म भरने के लिए गूगल पर सर्च करे Bank Of India Kisan Credit Card Online Apply आपको सबसे ऊपर वेबसाइट मिल जाएगी |
- उसके बाद आपको वहा पर अपना बैंक अकाउंट डिटेल सबमिट करना है |
- अब आपको खेती के सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करना है |
- सारे डॉक्प्रयूमेंट अपलोड होने के बाद वेरीफाई प्रोसेस कम्पलीट करना है |
- अब आपको विडियो KYC की प्रक्रिया को पूरा करना होगा |
ये सब होने के बाद जेसे ही विडियो kyc अप्रूवल हो जाएगी तो किसान क्रेडिट कार्ड का पैसा आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी | और कुछ ही दिनों में भीतर आपके घर पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जायेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड अभी अप्लाई करने के लिए- यहाँ क्लिक करे –
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से 3 लाख रूपये का लोन लेने के लिए – यहाँ क्लिक करे

मंदसौर टाइम्स, (mandsaurtimes.com) में आपका स्वागत है। मेरा नाम ललित विश्वकर्मा है देश की हर एक ताजा न्यूज़ एवं नौकरी, धर्म, ऑटोमोबाइल्स आदि से जुडी हर एक ताजा खबर पहुचाएंगे